फर्जी जज और उसकी पत्नी गिरफ्तार
उनके पास मिली लालबत्ती प्रतिबंधित मोहरें
फर्रुखाबाद! बीते दिन दबोचे गये फर्जी जज और उसकी पत्नी को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया उनके पास से लाल बत्ती और प्रतिबंधित मोहरें भी पुलिस को मिली है थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम बदनपुर निवासी प्रदीप चौहान पुत्र मुन्ना सिंह को अमृतपुर एसडीएम विजेंद्र कुमार से हाईकोर्ट लखनऊ का जज बनकर धमकाने वाले नटवरलाल के साथ ही उसकी पत्नी को भी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को एक कार एक लाल बत्ती प्रतिबंधित मोहरें आदि बरामद किये है पुलिस नें दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 419 /420 170 186/ 506/ व महिला के खिलाफ 120 के तहत मुकदमा दर्ज किया है मामले की विवेचना थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार को दी गयी है