गुटखा व्यवसायी के आवास कारखाना पर आयकर विभाग ने मारा छापा
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र के प्रेमचंद कालोनी स्थित गुटखा व्यवसायी के आवास कारखाना सहित शहर के अन्य ठिकानों पर मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने सुबह आठ बजे एक साथ छापेमारी की। एक साथ एक ही समय छापेमारी से हड़कम्प मच गया।
आयकर विभाग की टीम ने इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी। पूरे कारखाना परिसर में टीम एक-एक दस्तावेज खंगाल रही है। आशिकी ब्रांड गुटखा व्यवसायी कृष्णकांत पांडेय उर्फ पम्मी पाण्डेय के यहां कुछ माह पूर्व सीजीएसटी की दिल्ली टीम ने भी छापेमारी की थी। व्यापारी के शहर में स्थित आठ ठिकाने पर भी छापेमारी चल रही है। छापेमारी में क्या मिला है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।