प्रयागराज में बिजली के पोल से भिड़ी कार, बच्चे समेत परिवार के 6 लोगों की मौत
मुंडन कराने जा रहे थे विंध्याचल
प्रयागराज । प्रयागराज शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर हंडिया में वाराणसी फोरलेन हाइवे पर टवेरा कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं, नौ माह का बच्चा ओजस और 12 साल की बालिका है। पुलिस का कहना है कि कार ड्राइवर को झपकी आने से यह अनहोनी हुई।यह परिवार प्रयागराज में सोरांव इलाके के शिवगढ़ सराय लाल से नौ माह के बच्चे ओजस का मुंडन कराने विंध्याचल धाम जा रहा था। सुबह करीब साढ़े छह बजे तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराने के बाद पलट गई जिससे मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। बाद में इलाज के दौरान 12 साल की गोटू उर्फ न्यासा पुत्री रमेश अग्रहरी की अस्पताल में सांस थम गई। घायल चार लोगों का इलाज हो रहा है।मृतकों में बच्चे के साथ ही उसकी दादी, तीन ताई (चाची) और चचेरी बहन हैं। बच्चे के माता-पिता भी जख्मी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे की खबर पीड़ित परिवार को मिली तो कोहराम मच गया। गांव के लोग घर के बाहर एकत्र हो गए। रिश्तेदार भी आ गए। वे दुखी परिवार को सांत्वना देने का प्रयास करने लगे।सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही करीब साढ़े नौ बजे आईजी रेंज प्रयागराज राकेश सिंह भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस से दुर्घटना का ब्यौरा लिया।खबर पाकर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला तो पता चला कि कई लोगों की जान चली गई है। सभी शवों को एसआरएन अस्पताल के चीरघर में रखकर परिवार को सूचना दी गई।