कैमरे के सामने वापस आकर बेहद खुश हूं- माधुरी संजीव
महाराष्ट्र! वेटरन एक्टर माधुरी संजीव एक लंबे अंतराल के बाद कैमरे के सामने वापस लौट आई हैं। उन्होंने कहा कि कैमरे के सामने वापस आकर बेहद खुश हैं और कई महीनो के बाद सेट पर वापस आकर दोबारा शूट करना काफी शानदार है। कहा कि हम सभी घर पर थे और जो करना हमें सबसे अधिक पसंद है उसे वापस पाने का इंतजार कर रहे थे, जो है- अभिनय और हमारे दर्शकों का मनोरंजन। एंड टीवी के लोकप्रिय शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में गुड्डू की ताईजी उमा देवी (हरभेजी) का किरदार निभा रहीं माधुरी संजीव से हुई बातचीत के मुख्य अंश—
शो में अपका क्या किरदार है?
‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ शो में, मैं गुड्डू की ताईजी, उमा देवी (हरभेजी) की भूमिका निभा रही हूं। यह किरदार थोड़ा सा ग्रेड शेड वाला है। वो हमेशा से ही कड़वी और गुस्सैल रही हैं क्योंकि उन्होंने माधव से शादी की थी, जो विकलांग है। साथ में उनके दो बच्चे हैं एक लड़की और एक लड़का, लेकिन दोनों ही अपने-अपने तरीके से यूनिक हैं। उनका बेटा बचपन से ही क्रेजी है और बेटी थोड़ी मूर्ख है। हरभेजी और माधव दोनों अपने बच्चों के लिए परिवार की संपत्ति को हड़पने में कोई कसर नही छोड़ते है।
आपको यह भूमिका/किरदार कैसे मिला?
लॉकडाउन से पहले मैं किसी और शो का हिस्सा थी। उस दौरान, प्रोडक्शन हाउस ने मुझसे किसी और किरदार के लिए संपर्क किया था, लेकिन फिर ये नही हो पाया क्योंकि मैं कुछ और करने में व्यस्त थी। फिर अप्रैल में जब उन्होंने मुझसे दोबारा संपर्क किया, तब मुझे उस किरदार के बारे में जानकारी दी गई जो उमा देवी का है। मुझे यह किरदार काफी अच्छा लगा।
आपने इस किरदार के लिए कोई तैयारी की?
अतीत में, मैंने एमपी, यूपी और बिहार की तरफ के कई किरदारों को निभाया है, तो उनकी बोली को अपनाना मेरे लिए कठिन नही था। लेकिन मेरे किरदार के लिए मैंने अवधि भाषा भी सीखी है। आगामी एपिसोड्स में मुझे लखनवी स्टाइल बोलना है, इसलिए मैंने खुद ही और सेट पर मौजूद एक टीचर से लखनवी भाषा सीखनी शुरू कर दी। मैंने इस भाषा की फिल्में और वीडियोज भी देखीं, ताकि आगे उच्चारण को और ज्यादा बेहतर बनाया जा सके। वैसे भी कुछ नया सीखना हमेशा दिलचस्प होता है।
शूट के पहले दिन का अनुभव कैसा रहा?
जवाब: हां मैंने शूटिंग शुरू कर दी है, और मैं ये कहना चाहूंगी कि, लॉकडाउन के बाद शूट करना मेरे लिए काफी अलग और एक नया अनुभव था। सेट पर हर सदस्य हाईजीन और सेनिटाइजेशन को लेकर जिम्मेदार है। हमारे मेकअप रूम्स को भी हर दो घंटो में सेनिटाइज किया जाता है। ये सब व्यवस्थाएं हम सभी के लिए नई हैं। हम कुछ रोमांचक एपिसोड्स की शूटिंग करने वाले हैं और मैं उनके ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।