सपा नेता का भाई निकला बैंक जालसाज
कारोबार के नाम पर करोड़ों ऋण लेकर बनाई फिल्म
कानपुर। सीबीआई की शिकायत पर दर्ज शिकायत के बाद जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कानपुर के सपा नेता के चमड़ा कारोबारी भाई को गिरफ्तार किया है। उनपर बैंक का करोड़ों रुपये के फ्रॉड का केस है, उसे जेल भेज दिया गया है। ईडी ने छह साल पहले चमड़ा कारोबारी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। सपा नेता महताब आलम के भाई इरशाद आलम शहर के बड़े चमड़ा कारोबारियों में से एक हैं। शहर में कच्चा चमड़ा और तैयार चमड़े का बड़ा काम है और कई देशों में निर्यात होता है। उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब चार सौ करोड़ रुपये का है। इरशाद ने वर्ष 2001 और 2002 में जर्मनी की कंपनी से कारोबार करने का झांसा देकर इलाहाबाद बैंक समेत तीन बैंकों से करीब चालीस करोड़ रुपये का लोन लिया था। इस लोन के एवज में महज पांच करोड़ के एफडीआर बतौर जमानत रखवाई थी। लोन की किश्तें समय पर जमा नहीं होने से बैंक की रकम बढ़ती गई।