बीकाम छठे सेमेस्टर का संशोधित रिजल्ट जारी, 84.65 फीसद विद्यार्थी हुए पास
लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को जारी बीकाम छठे सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ियों पर आपत्ति उठने के बाद रविवार को संशोधित परिणाम वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी कर दिया गया। इसमें 84.65 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। यही नहीं, राष्ट्र गौरव विषय के अंक भी मार्कशीट पर अपलोड कर दिए गए। परिणाम देखने के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। लखनऊ ने शनिवार देर शाम को एमए प्रथम सेमेस्टर के विभिन्न विषयों के साथ-साथ बीकाम छठे सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम भी जारी किया था। कुछ देर बाद ही विद्यार्थियों ने अपने-अपने परिणाम देखने शुरू किए। किसी को 80 में 28 तो किसी को 29 या 33 अंक मिले। अंक देखते हुए छात्रों ने ट्विटर पर लखनऊ विश्वविद्यालय को टैग करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करानी शुरू की। कहा कि पेपर काफी अच्छा हुआ था, फिर भी इतने कम अंक दिए गए। कुछ देर में काफी छात्रों की शिकायत आने के बाद परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर बताया कि छात्रों की शिकायत को देखते हुए बीकाम छठे सेमेस्टर का परिणाम वापस ले लिया गया है। इसे फिर से जांच करके जारी किया जाएगा। खुद कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने भी जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद पूरे परीक्षा परिणाम को री-चेक करने के बाद रविवार को सुबह संशोधित परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। साथ ही मार्कशीट में राष्ट्र गौरव परीक्षा के अंक भी अपलोड कर दिए गए। कुछ छात्रों ने बताया कि उनके अंक बढ़े हैं तो कुछ के अंक कम हो गए हैं।लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए साइकोलाजी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि तय कर दीं। बीए रेगुलर छठे सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा छह सितंबर, चौथे सेमेस्टर की परीक्षा सात, आठ सितंबर और दूसरे सेमेस्टर (एनईपी फार मेजर स्टूडेंट्स) की परीक्षा 26, 27 व 28 सितंबर को होगी। विभाग की हेड डा. अर्चना शुक्ला ने इसक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं साइकोलाजी विभाग में सुबह नौ बजे से होंगी।