महिला को घसीट कर नदी में ले गया मगरमच्छ; खा लिया पूरा पैर-दर्दनाक मौत
बहराइच । थाना सुजौली क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट में रविवार को सुबह चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर मगरमच्छ ने एक महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मगरमच्छ ने महिला के पैर खा लिए हैं। ग्राम पंचायत चहलवा के रामवृक्ष पुरवा गांव निवासी दीपक सिंह की पत्नी 48 वर्षीय सीमा सिंह घाघरा बैराज पर गेरुआ नदी के मोहाने के पास बकरी चराने गईं थी। इस दौरान बकरियों को पानी पिलाने के लिए वह नदी से पानी लेने के लिए गई। नदी से पानी भरने के दौरान मगरमच्छ ने उसे दबोच कर पानी में खींच लिया।सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रभागीय वनाधिकारी कतर्निया वन्यजीव विहार आकाशदीप बधावन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मगरमच्छ के हमले में महिला की मौत के मामले में पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।