किडनैपिंग एंड मर्डर केस में इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
कई से छिनी थानेदारी
गोरखपुर। गोरखपुर में पांचवीं के छात्र बलराम के अपहरण और हत्या के मामले में पिपराइच के थानेदार प्रमोद त्रिपाठी को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही जिले के कई थानेदारों की कुर्सी छिन गई है।
पिपराइच थाने में अनिल उपाध्याय को नया थानेदार बनाया गया है। कप्तान ने हफ्ते भर पहले ही सहजनवां के थानेदार बनाए गए अजीत प्रताप सिंह को अब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का प्रभारी बना दिया है। वहीं नवीन सिंह को कैपियरगंज थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। कैंट और गुलरिहा थानेदार की अदला-बदली हुई है। गुलरिहा के थानेदार मनोज राय अब कैंट का जिम्मा सम्भालेंगे तो कैंट से इंस्पेक्टर रवि राय को गुलरिहा भेजा गया है। रामगढ़ ताल इंस्पेक्टर रहे राणा देवेंद्र पाल सिंह को बडहलगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है।बड़हलगंज के थानेदार इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह अब गोरखनाथ के थानेदार होंगे। रामगढ़ताल थाने पर यातायात पुलिस से इंस्पेक्टर सत्य सान्याल शर्मा को भेजा गया है। गोरखनाथ थानेदार रहे इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह को न्यायालय सुरक्षा सौंपी गई है। न्यायालय सुरक्षा सुरक्षा से इंस्पेक्टर राकेश कुमार चंदेल को पुलिस लाइन्स में भेज दिया गया है। शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर पंकज कुमार को सहजनवां का थानेदार बनाया गया है।