सामुदायिक शौचालय को दिया रेल बोगी का रूप, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
गाजीपुर। देखने में यह तस्वीर रेल बोगी का नजर आता है, लेकिन हकीकत में यह ग्राम पंचायत स्तर पर बनाए जाने वाला सामुदायिक शौचालय का नजारा है। राजापुर के पंचायत भवन में बना सामुदायिक शौचालय का निर्माण जहां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, वहीं लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दे रहा है। इंटरनेट मीडिया पर इसकी जमकर सराहना हो रही है।गाजीपुर जिले में राजापुर के ग्राम प्रधान अश्विनी कुमार राय के प्रयास से पंचायत भवन परिसर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। इस पर दो लाख रुपये से अधिक का खर्च आया है। सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस शौचालय को रेल की बोगी का रूप देकर उस पर स्वच्छता के संदेश संबंधी स्लोगन लिखा हुआ है। उसका नाम स्वच्छता एक्सप्रेस दिया गया है। सड़क किनारे बने इस रेल बोगी नुमा आकृति को देखकर राहगीरों के वाहनों का ब्रेक जरूर लग जाता है। वहां रुकने के बाद गौर से देखने पर उन्हें पता चलता है कि यह तो शौचालय है। शौचालय को देखकर हर कोई उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा।ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार राय ने बताया कि इस शौचालय का निर्माण दो लाख रुपये की धनराशि से कराया है। इसको विभागीय वाट्सएप ग्रुप के साथ-साथ ट्यूटर आदि इंटरनेट मीडिया पर भी अपलोड किया गया है, जिसको लेकर प्रदेश मुख्यालय व जिला मुख्यालय से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों का प्रतिदिन प्रशंसा का संदेश आ रहा है। उनका कहना है कि सामुदायिक शौचालय को नया रूप देने के पीछे स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ ही उसके प्रति लोगों का आकर्षण को बढ़ाना है। सामान्य सामुदायिक शौचालय बनाने के बाद गांवों में कोई भी उसका इस्तेमाल करने को तैयार नहीं है। अधिकांश गांवों में बनाए गए सामुदायिक शौचालय निष्प्रोज्य पड़े हुए हैं। इसके देखते हुए उन्होंने नया रूप देने की ठानी थी।