राशन कार्ड धारकों को अब तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं मिलेगा
प्रयागराज। राशन कार्ड धारकों को अब तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं मिलेगा। इससे पहले दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं मिलता था। राशन वितरण की प्रक्रिया में बदलाव इसी महीने से लागू होगा। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला राशन में सिर्फ चावल ही वितरित होगा। 10.59 लाख राशन कार्ड धारकों की संख्या है। इसमें 44 लाख यूनिट है। प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाता है। जिले में प्रतिमाह 150 कुंतल राशन का वितरण किया जाता है।
क्या कहते हैं जिला आपूर्ति अधिकारी : जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पहले चावल कम और गेहूं अधिक दिया जाता था, लेकिन अब गेहूं एक किलो कम कर दिया गया है। उसके स्थान पर चावल वितरण में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गेहूं, चावल दोनों का वितरण होता था, लेकिन अब चावल का ही वितरण किया जाएगा। पांच किलो चावल दिया जाएगा।
अंत्योदय कार्ड धारकों को इसी महीने मिलेगी चीनी : अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को इस महीने चीनी का वितरण किया जाएगा। एक साथ तीन माह के चीनी वितरित किया जाएगा। अप्रैल, मई और जून की तीन वितरित होगी। महीने में दो बार मिलता है मुफ्त राशन राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार मुफ्त राशन मिलता है। प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं और चावल मिलता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना योजना के तहत इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर से भी इतना ही राशन मिलता है। अंत्योदय राशन कार्ड धारक को 35 किलो राशन मिलता है।
महीने में दो बार मिलता है मुफ्त राशन : राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार मुफ्त राशन मिलता है। प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं और चावल मिलता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याणी योजना योजना के तहत इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर से भी इतना ही राशन मिलता है। अंत्योदय राशन कार्ड धारक को 35 किलो राशन मिलता है।