आत्मविश्वास और मेहनत से मिलेगी सफलता : सीएम योगी
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विद्यालयों में पुरातन छात्र परिषद का गठन किया जाए। पुराने छात्रों का अनुभव व ज्ञान नए बच्चो के लिए मार्गदर्शन बनेगा। मुझे खुशी है कि इस बार बोर्ड परीक्षा में गोरखपुर शहर के साथ-साथ ग्रमीण इलाके के विद्यालयों के विद्यार्थी भी सफल हुए हैं। यह एक अच्छा संकेत है।मेहनत का कोई विकल्प नहीं: मुख्यमंत्री एनेक्सी भवन में यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई भी बोर्ड खराब नहीं होता। मेहनत स्वयं करना पड़ता है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। आज इस कार्यक्रम में मैंने 29 बच्चों सर संवाद किया। सभी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। यह देखकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि पहले यूपी बोर्ड का पाठ्यक्रम काफी विस्तृत था। पढ़ने के बाद भी बच्चों के नंबर कम आते थे। इसीलिए मैंने प्रदेश में एनसीआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया। अब बच्चों को 85 से लेकर 95 प्रतिशत तक नंबर आ रहे है। अब यह भी सीबीएसई के बच्चों से मुकाबला कर सकते हैं। अंत मे उन्होंने सभी बच्चों को बैग, प्रमाण पत्र व किताबें वितरित किए।अखबार पढ़ने की आदत डालें विद्यार्थी: मेधावियों से बातचीत के दौरान उन्होंने अखबार पढ़ने की आदत डालने की सलाह देते हुए कहा कि अखबार के एडिटोरियल पेज को जरूर पढ़ें। इस पेज पर आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। जनरल लॉलेज के लिए अखबार पढ़ना बहुत उपयोगी है।जीवन में हर परिस्थिति का डटकर करें सामना: सीएम योगी ने कहा कि अगर हमारे मन में आत्मविश्वास हो तो हम हर मंजिल को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए। डटकर परिस्थितियों का सामना करना चाहिए। अपनी बनाई नोट से पढ़िए और परीक्षा से पहले खुद को किसी भी भय से मुक्त करिए। हर महत्वपूर्ण पहलू को अपने नोट में शामिल करिए।सभी सरकारी योजनाओं की रखें जानकारी: सीएम योगी ने कहा विद्यार्थियों को सभी योजनाओं के बारे में जानना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार की योजना क्या है, युवा रोजगार योजना क्या है, एक जनपद एक उत्पाद की योजना क्या है। यह सभी जानकारियां अभिभावकों को अपने बच्चों को देना चाहिए। हो सकता है कि बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावक या इनके नजदीक का कोई रिश्तेदार इस योजना से लाभान्वित हो सकें और वह आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो सके। विद्यालयों को भी शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करना चाहिए। जानकारियों से अपने आपको हमेशा अपडेट करने की तैयारी करनी चाहिए।