लखनऊ में कोविड-19 के अब तक 652, मरीज-अब तक 87 की मौत
लखनऊ में 312 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि, सुल्तानपुर में 25 नए पॉजिटिव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी में वायरस बेकाबू हो गया है। सोमवार को सात मरीजों की इलाज के दौरान सांसे थम गईं। इनमें चार लखनऊ निवासी थे। वहीं, 312 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब राजधानी में मरीजों की संख्या 6521 हो गई है , जबकि मृतकों का आकड़ा 87 पहुंचा गया है। वही, सुल्तानपुर में मंगलवार को 25 नए लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी तरफ सुल्तानपुर में 25 नए लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया। अब तक जिले में वायरस से संक्रमित 540 लोग हो चुके हैं। सोमवार की देर रात लखनऊ के पोलियो बाटनी लैब द्वारा 346 व्यक्तियों की रिपोर्ट में 25 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने पुष्टि की है।