विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के मकान में अवैध निर्माण पर कल सुनवाई
धारा 27 की नोटिस काट दी गई
लखनऊ। एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे की पत्नी के मकान की एलडीए कोर्ट में सुनवाई 29 जुलाई बुधवार को एलडीए कोर्ट में होगी। धारा 27 की नोटिस काट दी गई है। जिसके बाद विकास दुबे की पत्नी के मकान और पड़ोस के तीन मकानों का केस एक साथ सुना जाएगा। इस मकान के प्र्रकरण को संयुक्त सचिव ऋतु सुहास सुनेंगी। विकास दबे की पत्नी ऋचा दुबे विगत गुरुवार की शाम नक्शा दिखाने के नोटिस का जवाब देने के लिए एलडीए पहुंची थीं। जहां उनकी मुलाकात एक्सईएन कमलजीत सिंह से हुई थी। उनको सलाह दी गई थी कि वे अपने मकान का शमन मानचित्र जमा करा दें ताकि उनकी सुनवाई जा सके। इसके बाद धारा-27 की नोटिस पर प्रवर्तन कोर्ट की भी कार्यवाही शुरू करने की तैयारी की जा रही