डीएम सख्त, लापरवाहियाें पर अस्पतालों की बढ़ायी गयी निगरानी
अस्तालों में लेखपालों की लगेगी ड्यूटी देंगे पल-पल की रिपोर्ट
लखनऊ। कोरोना वायस के मरीजों के भर्ती करने और शवों को परिजनों को सौंपने के मामलों में लापरवाही की शिकायतों पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने नाराजगी जताते हुए अफसरों को चौबीस घंटे सतर्क रहने का अल्टीमेटम दिया है। डीएम ने अस्पतालों में व्यवस्थाओं को और चौकस रखने के लिए वहां पर निगरानी तंत्र और मजबूत करने के साथ ही मरीजों के भर्ती की भी रोजाना रिपोर्ट देने को कहा है। सोमवार को एक मरीज के शव के लिए शव वाहन नहीं मिलने में हुई देरी का मामला उठने के बाद डीएम केजीएमयू से जवाब तलब किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर परिजनों की ओर से संक्रमित मरीज का शव ले जाने में कोताही की जा रही हो तो संबंधित थाने को बुलाकर उसे लावारिस में दाखिल करा दें। साथ ही इस बात के भी निर्देश दिए कि अगर शव वाहन या किसी तरह की दिक्कत हो तो इंटीग्रेटेड कंटोल रूम पर जरूर फोन कर अपनी समस्या बताएं ताकि सक्षम अधिकारियों को इस बारे मेंं जानकारी हो सके।