सोनू सूद ने सब्जी बेच रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर भेजा जॉब लेटर
लॉकडाउन के चलते नौकरी जाने के बाद सब्जी बेचना शुरू कर दिया था
नई दिल्ली। एक्टर सोनू सूद जरुरतमंदों की हर तरह से मदद कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में घर पहुंचाने व किसान को ट्रैक्टर देने के बाद अब वह लोगों को नौकरी देने के काम में जुट गए हैं। सोनू ने लॉकडाउन के चलते नौकरी गवां चुके एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सहायता की है। उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर का इंटरव्यू लिया है और उन्हें जॉब लेटर भी भेज दिया है। इसकी जानकारी सोनू सूद ने ट्विटर अकाउंट पर दी। उन्होंने लिखा, मेरे ऑफिशियल्स उनसे मिले। इंटरव्यू हो चुका है। जॉब लेटर भी भेज दिया गया है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर शारदा ने नौकरी जाने के बाद परिवार के पालन-पोषण के लिए सब्जी बेचना शुरू कर दिया था। एक यूजर ने शारदा के वीडियो को सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा था,”प्रिय सोनू सूद, ये शारदा है, जिसे कोविड-19 के दौरान आए क्राइसिस के चलते कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद भी लड़की ने हार नहीं मानी और अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए सब्जी बेचना शुरू कर दिया। प्लीज देखें, अगर आप इनकी किसी भी तरह से मदद कर सकते हैं तो। उम्मीद है आप जवाब देंगे।” सोनू को जब यह बात पता चली तो उन्होंने शारदा को नौकरी का ऑफर दे दिया।