दिल्ली के कारोबारी को तिहाड़ से आया रंगदारी का फ़ोन

गैंगस्टर ने वॉट्सऐप कॉल कर मांगे पाँच करोड़ रुपये

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी के नाम सेनई दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले एक व्यवसायी से पाँच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी गई है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद के जेल में बंद गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी के होने का दावा करते हुए कथित रूप से दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक व्यवसायी से 5 करोड़ रुपये की मांग की है। पुलिस को 7 जुलाई को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। एफआईआर के मुताबिक, कारोबारी को 6 जुलाई को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को गोगी बताते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। एफआईआर में कहा गया है कि व्यवसायी को छह अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कई कॉल आई थीं। पुलिस उपायुक्त पी.के. मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने पिछले सप्ताह तिहाड़ जेल अधिकारियों को भी इस संबंध में सतर्क कर दिया था।

Related Articles