आबकारी विभाग का निकम्मापन या फिर साजिश
अनिल श्रीवास्तव
फतेहपुर। आबकारी आयुक्त प्रयागराज ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भांग के ठेकों से मादक पदार्थ की बिक्री की गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। आबकारी आयुक्त की चेतावनी का असर भले ही अन्य जनपदों में दिखाई देता नजर आ रहा हो किंतु इस जनपद के शहर में भांग के ठेकेदार पूरी तरह से निरंकुश हो चुके हैं और सरकारी भांग की दुकान से गांजा बेचना तो दूर की बात रही अब स्मैक को भी बिकवाने से ठेकेदार किसी प्रकार का कोई परहेज नहीं कर रहे हैं। मालूम रहे कि शहर के वर्मा चौराहा पर स्थित सरकारी बीयर की दुकान के समीप भांग के ठेके से गांजा की बिक्री की जाती है और इतना ही नहीं भांग के ठेके की आड़ में स्मैक की बिक्री को भी अंजाम दिया जाता है गौरतलब बात तो यह है कि आबकारी के रहमों करम पर गांजा व स्मैक की बिक्री को अंजाम दिया जाता है। मालूम रहे कि वर्मा चौराहे के समीप स्थित सरकारी बियर की दुकान के ठीक बगल में कपड़ो को इस्त्री करने वाली दुकान से गांजा व स्मैक की बिक्री को अंजाम दिया जा रहा है।