‘लॉक अप’ में होगी मुसीबत खड़ी करने वाले प्रिंस नरूला की एंट्री
कंगना राणावत का हिलाकर रख देने वाला शो ‘लॉक अप’ अपनी अनूठी सामग्री और कई ट्विस्ट और टर्न्स के साथ अपनी चर्चा पर खरा उतर रहा है। अब इस शो में अपने समय के सबसे बड़े ट्रबल मेकर प्रिंस नरूला की एंट्री होगी। कई लोकप्रिय रियलिटी शो के विजेता प्रिंस नरूला शो में और तड़का लगाने के लिए तैयार हैं। उनकी एंट्री कंटेस्टेंट्स को जरूर अलर्ट कर देगी। प्रिंस का व्यक्तित्व और उनका रुख दावेदारों के बीच और परेशानी पैदा करेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि सारे कैदी उनसे निपटने के लिए किस हद तक जाते हैं।
शो में एंट्री करने के बारे में प्रिस ने कहा ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं। लॉक अप एक अलग शो है और मैं एक प्रतियोगी के रूप में नहीं बल्कि मुसीबत पैदा करने वाले के रूप में शो में प्रवेश कर रहा हूं। किसी भी चीज़ से ज्यादा यह एकता मैम का शो है, जिससे ये कॉन्सेप्ट बेशक कमाल का बन जाता है। इतना ही नहीं, इसे ऑल्ट बालाजी के साथ-साथ भारत के अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर भी स्ट्रीम किया गया है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘लॉकअप एक ऐसा रियलिटी शो है जो अपने पहले साल में ही काफी हिट रहा है। यहां तक कि आईपीएल सीजन के दौरान भी इसकी रेटिंग बढ़ रही है और यह बहुत बड़ी बात है।’’ जब उनसे ये पूछा गया कि वो शो के बारे में क्या सोचते हैं तो प्रिंस ने कहा, ष्ये शो अद्भुत है! इस शो में एंट्री करने का मेरा मुख्य कारण यह है कि यह जजमेंट से मुक्त है। लोगों को अक्सर आंका जाता है जब वे किसी शो में अपने रहस्यों को उजागर करते हैं, लेकिन लॉक अप का कॉन्सेप्ट अपने आप में बिंदास है। इसके अलावा, यह आपको भी बिंदास होने के लिए कहता है। और यही खूबी इस शो को अपनी तरह का एक का खास शो बनाता है। ‘लॉक अप’ अपने लॉन्च के बाद से ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है। यह शो अपने रोमांचक फॉर्मेट के साथ कई विवादों का केंद्र रहा है। इस शो ने प्रतियोगियों के लिए विभिन्न चुनौतियां पेश की हैं और उन्हें एलिमिनेशन से बचने के लिए इन चुनौतियों का सामना करना जरूरी है। प्रिंस नरूला के पास हर उस रियलिटी शो को जीतने का रिकॉर्ड है, जिसमें वो भाग लेते हैं। उन पर आरोप है कि वो रियलिटी शो को लेकर काफी ज्यादा ओवर-कॉन्फिडेंट हैं और उनसे हार बर्दाश्त नहीं होती! लॉक अप में प्रिंस को तीन हफ्ते की सजा सुनाई गई है।