एक मशहूर डायरेक्टर के साथ मंदाना करीमी ने रिश्तों का किया खुलासा, बताया- उनका अबॉर्शन हुआ था

कंगना राणावत का बिंदास रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में भी कुछ दिल तोड़ने वाले पल भी आते हैं। सबसे विवादास्पद सेलिब्रिटीज़ को लेकर बनाया गया यह शो बड़ा कठिन है, क्योंकि इसमें भाग लेने वालों को अपने ऐसे राज़ खोलने होते हैं, जिनके बारे में किसी को नहीं पता। इस शो में शामिल मंदाना करीमी ने ऐसा ही एक खुलासा किया, जिसे सुनकर सभी इमोशनल हो गए। मंदाना करीमी नेएक मशहूर डायरेक्टर के साथ अपने गुप्त रिश्तों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता कुछ ही महीनों में बड़ा गहरा हो गया था और उस डायरेक्टर ने उनके साथ शादी की योजना भी बना ली थी, लेकिन उन्होंने फैसला किया कि इसे सीक्रेट रखा जाए, क्योंकि मंदाना अपने पूर्व पति के साथ डिवोर्स का इंतजार कर रही थीं। इस बीच, मंदाना उस डायरेक्टर से प्रेग्नेंट हो गईं। जब उस डायरेक्टर को उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, तो वह पीछे हट गए और उन्होंने कहा कि वो इस जिम्मेदारी के लिए भावनात्मक और मानसिक तौर पर तैयार नहीं हैं। इस बीच, उस डायरेक्टर ने अपने एक दोस्त से यह भी कहा कि वो मंदाना को अबॉर्शन के लिए राजी करे। वो डायरेक्टर बहुत-से कारण बताते रहे और उन्होंने इस बच्चे का ख्याल रखने से इंकार कर दिया। उन हालातों में मजबूत होकर मंदाना को अपना अबॉर्शन कराने का फैसला करना पड़ा।

मंदाना ने अपना सबसे गहरा और गमगीन राज खोलते हुए कहा, ‘‘मैं ऐसे बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती थी, जिसे यह पता ही ना हो कि उसका बाप कौन है।’’ कंगना राणावत भी यह सुनकर भावुक हो गईं और उन्होंने यह कहते हुए मंदाना को ढांढस बंधाते हुए कहा, ‘‘सपनों के इस शहर में ज़िंदगी बड़ी बेरहम है और यहां आपको अपने अस्तित्व के लिए लड़ना होता है। इस तरह की घटनाओं के बारे में कोई भी बात नहीं करता।’’

एमएक्स प्लेयर एवं अल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफार्म्स पर लॉकअप को लाइवस्ट्रीम कर रहे हैं और इसमें दर्शकों को कंटेस्टेंट्स से सीधे चर्चा करने की सुविधा भी दी जाती है। इस शो के बारे में ज्यादा अपडेट्स जानने के लिए बने रहें एमएक्स प्लेयर एवं अल्ट बालाजी पर। बता दंे कि लॉक अप शोएमएक्स प्लेयर एवं अल्ट बालाजी पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है।

Related Articles