कोई फरियादी अपनी फरियाद लेकर आएगा तो तत्काल होगी सुनवाई : एस एस पी
गाजियाबाद। लायक हुसैन। आपको बता दें कि एस एस पी मुनिराज इस बक्त काफी सख्ती से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं, दरअसल गाजियाबाद में अपराधियों की बात की जाए या फिर किसी और मामले में किसी की शिकायत पहुंचे और वह भी एस एस पी मुनिराज जी के पास फिर भला कार्यवाही नहो ऐसा मुमकिन नहीं चूंकि जनहित के लिए बेहतर कार्य करने का काम करते आए हैं आईपीएस अधिकारी एम मुनिराज और गाजियाबाद में दस्तक देते ही अपराधों पर अंकुश लग गया, चूंकि सभी अपराधियों को इस बात का पता है कि वह इस समय बख्शे नहीं जाएंगे चूंकि सतर्क अफसरों में गिने जाने वाले मुनिराज जो हैं तैनात, वहीं पुलिस महकमें में भी इस बात को लेकर कानाफूसी है कि अपने कार्य में लापरवाही मत करना वर्ना… इसी को कहते हैं कि उच्च अधिकारी सतर्क होना चाहिए, वरिष्ठ पुलि अधीक्षक,गाजियाबाद के द्वारा पुलिस कार्यालय में इस समय कोई भी व्यक्ति अपनी पीड़ा शिकायत लेकर जाएगा तो तत्काल सुनवाई कर रहे हैं एस एस पी मुनिराज, वहीं इस समय शिकायत लेकर आये लोगों से वह लगातार वार्ता कर उनकी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने का काम कर रहे हैं, साथ ही अपने अधीनस्थों को शिकायतों के समयबद्द् एंव गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के लिए निर्देशित भी करने का काम कर रहे हैं।