वाराणसी : दूसरे दिन सौ से ज्यादा पॉजिटिव
दो लोगों की मौत
वाराणसी। वाराणसी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सौ से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो और लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई। इससे मरने वालों की संख्या 44 हो गई है। रविवार को 161 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और तीन लोगों ने दम तोड़ दिया था। पूर्वांचल के तीन मंडलों के नौ जिलों में भी कोरोना का कहर जारी है। वाराणसी में सोमवार को मिले 146 संक्रमितों के साथ पूर्वांचल में 433 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वाराणसी में सोमवार की सुबह 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शाम में 106 और लोगों में संक्रमण मिला। इससे एक ही दिन में 146 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। नए मरीजों के साथ ही वाराणसी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2231 हो गई है। सोमवार को 66 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। यह अब तक की एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। इस तरह अब तक 921 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मरने वालों में एक 65 वर्षीय व्यक्ति रामापुरा लक्सा और दूसरा 55 वर्षीय रमाकांत नगर कालोनी सिगरा का रहने वाला था। वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बलिया में 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे संक्रमितों की संख्या 1429 हो गई है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 714 है। अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।