लखनऊ विश्वविद्यालय में बीटेक और बीफार्मा की परीक्षाएं अप्रैल में
लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं 29 मार्च से कराने की तैयारी कर ली है। अब बीटेक, बीफार्मा के साथ-साथ पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होना है। इसे अप्रैल के प्रथम सप्ताह से कराने की तैयारी है। जल्द ही इन परीक्षाओं की तिथियां भी जारी की जाएंगी। लवि में इस समय यूजी व पीजी विषम सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। पीजी की परीक्षाएं अंतिम चरण में हैं। ऐसे में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथियां तय कर दी गई हैं। इनमें सवा लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा अब नवीन परिसर में संचालित बीटेक, बीफार्मा, बीसीए, एमसीए प्रथम सेमेस्टर व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथियों पर मंथल शुरू हो गया है। इन परीक्षाओं की शुरुआत अप्रैल के प्रथम सप्ताह से कराने की योजना है। यही नहीं, इसी बीच एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी कराई जानी हैं।लखनऊ विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में लुंबा की ओर से संचालित एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 से 29 मार्च तक होंगी। विभाग के हेड संजय मेधावी ने बताया कि इन परीक्षाओं की तिथियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में संचालित इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंसेज में एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल, एमबीए आइबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं २४ मार्च से सात अप्रैल तक होंगी। साथ ही बीबीए, बीबीएआइबी, बीबीए एमएस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं २५ मार्च से छह अप्रैल तक होंगी। इनकी परीक्षाओं की तिथियों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में एलएलबी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में नवाचार लाने के लिए बैठक हुई। विधि संकायाध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह, एलएलबी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर प्रो. विनीता काचर, डिप्टी कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार तिवारी, सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे। तय हुआ कि कि छात्र-छात्राओं को सभी गतिविधियों में शामिल कर सामाजिक एवं विधिक पहलुओं की वास्तविक वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए सक्षम बनाया जाए। अधिक से अधिक बच्चों को इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, मूट कोर्ट, पार्लियामेंट डिबेट, क्लाइंट काउंसलिंग के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।