टाइगर श्राफ की ‘हीरोपंती 2, 29 अप्रैल 2022 को होगी रिलीज

मुंबई– बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ की आने वाली वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।टाइगर श्रॉफ फिल्म हीरोपंती 2 के साथ तहलका मचाने को तैयार हैं। फिल्म की रिलीज डेट ऐलान कर दी गई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी। रिलीज डेट का ऐलान करते हुए टाइगर ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह शर्टलेस हैं। वह एक भूतों वाले सिंहासन के डिजाइन पर बैठे हुए हैं।फोटो के साथ कैप्शन में टाइगर ने लिखा कि वह इस बार डबल धमाके के साथ आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल सबसे मुश्किल सीक्वेंस के लिए शूट कर रहे हैं।

Related Articles