मोहित रैना की ‘भौकाल’ 2 का टीजर रिलीज
मुंबई-बॉलीवुड अभिनेता मोहित रैन की वेबसीरीज फिल्म ‘भौकाल’ 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित एमएक्स ओरिजिनल वेबसीरीज ‘भौकाल’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आया है। भोकाल 2 में मोहित रैना एस.एस.पी नवीन सिखेरा की भूमिका में नजर आयेंगे। एक्शन से भरपूर ‘भौकाल’ 2 का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। ‘भौकाल’ 2 की कहानी उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर की पृष्ठभूमि पर आधारित है।