देश के 15 राज्‍यों में ओमिक्रोन वैरिएंट के 236 मामले आए सामने

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के अब तक कुल 236 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक देश के 15 राज्‍यों में इसके मामले सामने आ चुके हैं। इसके सबसे अधिक मामले दिल्‍ली में सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्‍ट्र का नंबर है। हरियाणा में भी इस वैरिएंट का मामला अब सामने आ चुका है। तमिलनाडु में इसके मामलों की संख्‍या बढ़कर 34 हो गई है। इस वैरिएंट से उपजे हालातों का जायजा लेने के लिए आज पीएम मोदी एक समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 60 फीसद से अधिक योग्य आबादी को अभी पूरी तरह से टीका लगाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “और नए कारनामे कर रहे हैं! बधाई भारत। हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सार्वजनिक भागीदारी और समर्पित प्रयासों से समर्थित, 60% से अधिक योग्य आबादी को अब पूरी तरह से टीका लगाया गया है।” केंद्र ने कोरोना रोधी टीके की राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को करीब 147.48 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्‍ध करवाई हैं।

Related Articles