5 किलो आइईडी बरामद
श्रीनगर। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए श्रीनगर हाईवे पर वानपोर इलाके में आइईडी लगा रखी थी। इससे पहले कि आतंकवादी अपनी साजिश में कामयाब होते सुरक्षाबलों के खुफिया तंत्रों ने उन्हें इस साजिश से अवगत करा दिया और तलाशी अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाई गई 5 किलो की आइईडी बरामद कर ली गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के पुलवामा पुलिस को यह सूचना मिली कि कुछ आतंकवादी आइईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं। बस फिर क्या था। सूचना मिलते ही पुलवामा पुलिस, सेना की 50 आरआर और बीएसएफ की 183 बटालियन का दल श्रीनगर वानपोरा इलाके में पहुंच गया और सड़क पर बिछाई गई आइईडी की तलाश मेंं जुट गया। सुरक्षाबलों ने देखा के मुख्य सड़क के बिलकुल नजदीक मिट्टी नरम है, जैसे उसे अभी-अभी खोदकर बंद किया हो। उपकरणों के जरिए जब जांच की गई तो इस बात की पुष्टि हो गई कि यहीं पर आइईडी बिछाई गई है।