अभिनेत्री अनन्या पांडे जल्द ही निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म गहराइयां में आएंगी नजर
मुंबई। फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर की स्टार अभिनेत्री अनन्या पांडे जल्द ही निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म गहराइयां में नजर आएंगी। अभिनेत्री इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिख रही हैं। उन्होंने मंगलवार को इस फिल्म के टीजर पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म गहराइयां और इसके टीजर के प्रति लोगों के प्यार से खुशी महसूस कर रही हूं। इस फिल्म का टीजर सोमवार को रिलीज किया गया था और लोगों ने इसे जमकर सराहा है। निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म गहराइयां अगले साल 25 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। यह दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म गहराइयां आधुनिक एडल्ट रिलेशनशिप पर आधारित है। फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता धैर्य कारवा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। साथ ही इसमें अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम किरदार में दिखेंगे।