यूपी में फिर टूटा कोरोना रिकार्ड, सर्वाधिक 2308 नए केस मिले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। यूपी में बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 2308 नए केस मिले हैं। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 19 जुलाई को 2250 और 16 जुलाई को 2083 मरीज मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,782 पहुंच गया है। वहीं 33,500 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 34 और रोगियों की मौत होने के बाद कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 1263 पहुंच गया। अब एक्टिव केस 20,825 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जुलाई महीने के अब तक के 22 दिनों में 32,677 रोगी मिल चुके हैं, जबकि छह मार्च से 30 जून तक प्रदेश में सिर्फ 23,070 मरीज ही मिले थे। राज्य में अभी तक लगभग 15 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। राज्य में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,782 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 2861 एक्टिव केस लखनऊ में हैं और दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 1232 एक्टिव केस हैं।बलिया जेल में पहुंचा कोरोना, 16 कैदी संक्रमित : बलिया जिले में कोरोना का संक्रमण सामुदायिक रूप अख्तियार कर चुका है। अब इसकी जद में सरकारी कर्मचारियों से लेकर चिकित्सक तक आ चुके हैं। बुधवार को जिला कारागार में बंद 16 कैदियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। यह जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल पहुंच कर कैदियों के संपर्क में आए लोगों का डाटा एकत्रित कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। हरदोई जिले में फिर फूटा कोरोना बम, 61 निकले पॉजिटिव : हरदोई जिले में लगातार कोरोना बम फूट रहा है। बुधवार को लखनऊ से आई रिपोर्ट में जिले में 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें भरखनी के दलेलपुर में सबसे अधिक 25 पॉजिटिव केस हैं। इसके अलावा पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 711 पहुंच गई है। इसके अलावा रैपिड टेस्ट में अतरौली के एक परिवार के दस और थाने के दीवान पॉजिटिव निकले हैं, लेकिन इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ों में अपडेट नहीं किया है।यूपी में 2151 नए रोगी मिले : यूपी में जो नए 2151 रोगी मिले हैं, उनमें आगरा में 21, मेरठ में 37, नोएडा में 52, लखनऊ में 212, कानपुर में 230, गाजियाबाद में 79, सहारनपुर में 29, फिरोजाबाद में पांच, मुरादाबाद में 90, वाराणसी में 95, रामपुर में दो, जौनपुर में 37, बस्ती में 18, बाराबंकी में पांच, अलीगढ़ में 36, हापुड़ में नौ, बुलंदशहर में 16, सिद्धार्थनगर में 37, अयोध्या में 18, गाजीपुर में 28, अमेठी में 11, आजमगढ़ में 13, बिजनौर में 14, प्रयागराज में 54, बहराइच में सात, संतकबीरनगर में 21, प्रतापगढ़ में 18, मथुरा में 16, सुल्तानपुर में एक, गोरखपुर में 67 संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर में 53, देवरिया में 74, रायबरेली में 15, लखीमपुर खीरी में 32, गोंडा में 11, अमरोहा में दो, अंबेडकर नगर में चार, बरेली में 47, इटावा में 14, हरदोई में 16, महाराजगंज में 25, कौशांबी में छह, कन्नौज में दो, पीलीभीत में 28, शामली में 12, बलिया में 34, जालौन में तीन, सीतापुर में 16, बदायूं में पांच, बलरामपुर में 13, भदोही में 26, झांसी में 151, चित्रकूट में चार, मैनपुरी में 36, मीरजापुर में 17, फर्रुखाबाद में 11, उन्नाव में 10, बागपत में छह, औरैय्या में 12, एटा में छह, बांदा में एक, हाथरस में चार, मऊ में 30, चंदौली में 31, कानपुर देहात में पांच, शाहजहांपुर में 44, कासगंज में छह, कुशीनगर में 25, महोबा में छह, सोनभद्र में 21, हमीरपुर में एक और ललितपुर में आठ मरीज मिले हैं।