जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्कॉटलैंड के ग्लासगो में पहुंचे PM मोदी, देखें तस्वीरें

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो में पहुंच गए हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के लोगों ने भी मुलाकात की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन को फलदायी बताया था। बता दें कि पीएम मोदी कोप-26 कांफ्रेंस के महत्वपूर्ण 26वें सत्र में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। तो चलिए  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तस्वीरें देखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्कॉटलैंड के ग्लासगो में पहुंच गए हैं। यह तस्वीर प्लेन से उतरते वक्त की है। बता दें कि कोप -26 में हिस्सा लेने के लिए पीएम यहां पर पहुंचे हैं। बता दें कि COP-26 का आयोजन 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक यूके की अध्यक्षता में इटली के साथ साझेदारी में किया जा रहा है। कोप-26 (COP-26)का हाइ लेवल सेगमेंट, जिसका शीर्षक वर्ल्ड लीडर्स समिट (WLS) है, 1-2 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। माना जा रहा है कि शिखर सम्मेलन में 120 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं। ग्लासगो में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल पहुंच गए हैं। भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

Related Articles