Pratapgarh News-खाद्य सचल दल द्वारा प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 05 नमूने संग्रहित किये
Pratapgarh News-आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के अनुपालन में दीपावली गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय यथा-खोया, पनीर, दूध, घी, मिठाईयां, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल, वनस्पति, रंगीन मीठे खिलौने एवं अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही कर मिलावटी खाद्य पदार्थों के भण्डार/विक्रय को प्रतिबन्धित करने व आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-।। अभय कुमार सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में खाद्य सचल दल द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न बाजारों में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप न होने के संदेह पर 05 खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रहित कर विश्लेषण हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किये जा रहे है।
खाद्य सचल दल द्वारा कटरा गुलाब सिंह स्थित संदीप कुमार अग्रहरि के खाद्य प्रतिष्ठान से सरसों तेल का एक नमूना संग्रहित करते हुए 158 लीटर सरसों तेल रूपये 170 प्रति लीटर कुल कीमत रूपये 26860 सीज किया गया। कटरा गुलाब सिंह स्थित दिनेश कुमार अग्रहरि के खाद्य प्रतिष्ठान से एक सरसो का तेल का एक नमूना संग्रहित करते हुए 60 लीटर स्पेलर से संग्रह कीमत रूपये 180 प्रति लीटर कुल कीमत रूपये 10800 सीज किया गया। जेठवारा स्थित मो0 फईम के खाद्य प्रतिष्ठान से बादाम का एक नमूना संग्रहित किये गये। जेठवारा स्थित रमेश कुमार गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से बेसन को एक नमूना संग्रहित किये गये। जेठवारा स्थित सिन्टू किराना स्टोर के खाद्य प्रतिष्ठान से रिफाइण्ड सोबीन का एक नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य सचल दल में रोशन सिंह, संतोष कुमार दुबे,यादव संजय कुमार नन्हकू, शहाब उद्दीन सिद्दीकी, डा0 तूलिका शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Pratapgarh News-Read Also-UP News-पंचायत सहायकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन हुआ