Noida Accident News: ‘पानी बहुत ठंडा था, इसलिए…’, डूबकर मरे इंजीनियर के पिता का रेस्क्यू टीम पर गंभीर आरोप

Noida Accident News: नोएडा के सेक्टर-150 में हुए दर्दनाक हादसे ने प्रशासन और रेस्क्यू सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से एक इंजीनियर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने रेस्क्यू टीम पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।

कार गिरने के बाद भी बचने की थी उम्मीद

जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर कार समेत गहरे पानी भरे गड्ढे में गिर गया। गिरने के बाद वह कार की छत पर चढ़कर काफी देर तक मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक जान बचाने की कोशिश करता रहा।

रेस्क्यू में देरी बनी मौत की वजह?

मृतक के पिता का आरोप है कि मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने समय रहते कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है—

“जब हमने बचावकर्मियों से पानी में उतरने को कहा तो उन्होंने कहा कि पानी बहुत ठंडा है, इसलिए अंदर नहीं जा सकते। इसी देरी ने मेरे बेटे की जान ले ली।”

परिजनों का दावा है कि अगर समय पर रेस्क्यू शुरू होता तो इंजीनियर की जान बचाई जा सकती थी।

घटनास्थल पर सुरक्षा इंतजामों पर सवाल

यह हादसा एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हुआ, जहां पानी से भरा गड्ढा खुला हुआ था और वहां न तो चेतावनी बोर्ड लगे थे, न ही बैरिकेडिंग की गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पहले भी ऐसे गड्ढों को लेकर शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जांच के आदेश, जिम्मेदार कौन?

घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू में देरी और साइट पर सुरक्षा इंतजामों की कमी—दोनों पहलुओं की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।

परिजनों की मांग

मृतक के परिवार ने दोषी अधिकारियों और रेस्क्यू टीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही से हुई मौत है।

Related Articles