Gautam Buddha Nagar News-यूपीसीडा के प्रबंधक नौकरी से बर्खास्त

Gautam Buddha Nagar News- उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) में प्रबंधक विद्युत यांत्रिक के पद पर तैनात किए गए हेमेंद्र प्रताप सिंह को ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से स्थानांतरण और कार्यमुक्त के बाद भी उन्होंने यूपीसीडा में करीब 5 वर्ष तक कार्यभार नहीं संभाला। लगातार अनुपस्थित रहने, नियमों की अनदेखी और मनमानी करने पर मंगलवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अनुमोदन पर यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक शासन की ओर से 27 नवंबर 2020 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से हेमेंद्र प्रताप सिंह का यूपीसीडा में स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था।प्राधिकरण ने एक दिसंबर 2020 को उन्हें कार्यमुक्त कर दिया, लेकिन यूपीसीडा में तत्काल कार्यभार संभालने के बजाय प्रबंधक विद्युत यांत्रिक हेमेंद्र प्रताप सिंह 18 अप्रैल 2022 तक लगातार अनुपस्थित रहे। यही नहीं, हेमेंद्र प्रताप सिंह पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, चिकित्सा अवकाश के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत न करने, पर्याप्त आधार एवं संतोषप्रद स्पष्टीकरण के बिना अवकाश स्वीकृत कराए बिना गैरहाजिर रहने के गंभीर आरोप लगे थे। उच्चाधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना की गई। अधिकारी के मुताबिक आरोपों की एसीईओ द्वारा जांच की गई। एसीईओ यूपीसीडा की जांच में प्रबंधक के खिलाफ लगाए गए आरोप सिद्ध पाए गए।

Gautam Buddha Nagar News- Read Also-Ayushmann Khurrana News-‘थामा’ पर आयुष्मान खुराना ने शेयर किए अपने अनुभव

Related Articles