UP News-पंचायत सहायकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन हुआ

UP News-आर आर बैंक्विट लॉन तिलहर में गतिमान पंचायत सहायकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्र 8 अक्टूबर दिन बुधवार को समापन हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र में विकासखंड निगोही के पंचायत सहायकों ने प्रतिभाग़ किया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र सिंह ने पंचायत सहायकों को उनके 29 विषय संबंधी कार्यों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी और यह बताया कि ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों का चयन किस प्रकार किया जाता है इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर रवीश खान ने ग्राम विकास योजना, PAI 1.0 और PAI 2.0 के अंतर को स्पष्ट किया एवं मातृभूमि योजना राष्ट्रीय पुरस्कार इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला। महिला मास्टर ट्रेनर सोनी देवी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ में हुई बैठक में तय किए गए 17 सतत विकास लक्ष्य कौन-कौन से हैं तथा सतत विकास लक्षण का स्थानीयकरण करके ग्राम पंचायत किन 9 थीम पर कार्य कर रही हैं मास्टर ट्रेनर शोएब राजा ने बताया कि ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर कैसे चेकर मेकर और एडमिन आईडी को संचालित किया जाता है तथा विभाग की संबंधित सभी पोर्टल के विषय में विस्तृत रूप से बताया।


मास्टर ट्रेनर राहुल देव सागर ने स्वच्छ भारत मिशन अंत्येष्टि स्थल कूड़ा कचरा प्रबंधन पंचायत कल्याण कोष विषयों पर पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया मास्टर ट्रेनर अमित कुमार ने पंचायत सहायकों को कंप्यूटर संबंधी तकनीकी जानकारी प्रदान की।
इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर अमित सिंह ने पंचायत सहायकों को पेमेंट गेटवे एक्सल पावर प्वाइंट को प्रैक्टिकल के माध्यम से पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया। निगोही विकासखंड के सभी पंचायत सहायकों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करके प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया|

Related Articles