प्याज के बीज वितरण पर सरकार ने कम किए अनुदान

लखनऊ। इस वर्ष रबी के प्याज की बीज के लिए दिए जाने वाले अनुदान को उद्यान विभाग ने कम कर दिया है। हालांकि खरीफ के प्याज पर अनुदान कम नहीं किया गया था। रबी के प्याज में पिछले वर्ष 2000 हेक्टेयर के लिए जहां 240 लाख रुपये के बीज किसानों को उपलब्ध कराये थे, वहीं इस वर्ष 1500 हेक्टेयर भूमि पर खेती के लिए 180 लाख रुपये के बीज दिये जाने हैं।

उद्यान विभाग हर वर्ष प्याज की खेती करने वाले किसानों को आधा किलो प्याज के बीज का पैकेट उपलब्ध कराता है। यह बिल्कुल नि:शुल्क होता है। इसके लिए पहले से ही जिलों को प्याज का बीज आवंटित किया जाता है। इस वर्ष जिलों में प्याज का बीज वितरण का काम चल रहा है। प्रदेश के 45 जिलों में 180 लाख रुपये के बीज भेजे गये हैं, जो 1500 एकड़ खेत में रोपाई के लिए पर्याप्त होगा।

वहीं खरीफ की प्याज पर भी सरकार ज्यादा जोर दे रही है। इसके लिए 23 जिलों में 1000 हेक्टेयर के लिए 120 करोड़ रुपये के बीज उपलब्ध कराये थे। वहीं पिछले वर्ष 21 जिलों के लिए 1000 हेक्टेयर खेत में प्याज रोपाई के लिए 120 लाख रुपये का बीज उपलब्ध कराया गया था। जिन जिलों को प्याज का बीज दिया गया था, उनमें जालौन को 2.4 लाख का, कानपुर नगर को 3.60 लाख का बीज दिया गया। इसके अलावा अन्य सभी जिलों को छह लाख रुपये के बीज उपलब्ध कराये गये थे। वहीं इस वर्ष सबसे ज्यादा झांसी को 150 हेक्टेयर के लिए 18 लाख रुपये के बीज दिये गये हैं। वहीं ललितपुर को 120 हेक्टेयर के लिए बीज दिये गये हैं।

रबी की प्याज के लिए जिन जिलों को बीज दिये गये हैं, उनमें सबसे ज्यादा वाराणसी को मिला है। वहां 78 हेक्टेयर भूमि में रोपाई के लिए 9.36 लाख रुपये के बीज दिये गये हैं। वहीं रायबरेली को 76 हेक्टेयर भूमि में रोपाई के लिए 9.12 लाख रुपये दिया गया है।

Related Articles