Hanthrash- मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल

Hanthrash- सादाबाद थाना क्षेत्र में 27 मार्च को व्यापारी से पांच किलो चांदी लूट मामले का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया। घटना में संलिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ कर

गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बुधवार को बताया कि बीती 27 मार्च को ईश्वरी प्रसाद अपने साथी राकेश कुमार के साथ आगरा से आभूषण बनाने के लिए पांच किलो चांदी खरीदकर लौट रहे थे। तभी देवो रिसॉर्ट के पास बदमाशों ने उनसे चांदी से भरा थैला लूट लिया था। घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। आज सुबह सादाबाद थाना पुलिस और स्वाट टीम ने सूचना के आधार पर सरौठ बम्बा श्रीनगर की पुलिया के पास को चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से आगरा निवासी कन्हैया और चंदू उर्फ चंद्रकांत घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल भेज गया है।

Hanthrash- IPL 2025: LSG के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मैच फीस का 25% जुर्माना, आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी करार

उनके कब्जे से तीन किलो लूटी हुई चांदी, तीन अवैध तमंचे कारतूस, मोटरसाइकिल और अन्य चीज बरामद की गई हैं। आरोपितों ने लूट की घटना किए जाने का जुर्म स्वीकार किया है।

Hanthrash- Balrampur- अज्ञात अपराधियों ने चरवाहे को बंधक बनाकर 91 मवेशियों की दिनदहाड़े लूट, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Related Articles