यूपी-दिल्‍ली समेत कई राज्यों में जानलेवा हुआ वायु प्रदूषण,इन राज्यों की हवा सांस लेने के लायक भी नहीं

उत्‍तर भारत के राज्‍यों में लगातार प्रदूषण का स्‍तर बढ़ रहा है। राजधानी दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाकों में सोमवार 8 नवंबर की सुबह सात बजे ही वायु प्रदूषण का स्‍तर गंभीर रिकार्ड किया गया। सेंट्रल पाल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार के इलाके में एक्‍यूआई लेवल 420 रिकार्ड किया गया जो कि एक दिन पहले दोपहर दो बजे 450 था। इसी तरह से सीआरआरआई मथुरा रोड का भी एक्‍यूआई लेवल बेहद खराब स्‍तर पर 388 रहा। एक दिन पहले ये 431 रिकार्ड किया गया था। चांदनी चौक में एक्‍यूआई लेवल 385 था जो बेहद खराब माना जाता है। एक दिन पहले यहां का एक्‍यूआई लेवल भी गंभीर स्‍तर पर था।

jagran

आईजीआई एयरपोर्ट बेहद खराब स्‍तर पर 353 मापा गया, जबकि एक दिन पहले ही ये 406 था। इभास दिलशाद गार्डन में आज सुबह एक्‍यूआई लेवल 369 रहा जबकि एक दिन पहले ये गंभीर स्‍तर पर 412 रिकार्ड किया गया था। आईटीओ में एक्‍यूआई 372 था और एक दिन पहले ये 442 था। जहांगीरपुर में एक्‍यूआई का स्‍तर सुबह 7 बजे ही गंभीर स्‍तर पर था। इसको 433 रिकार्ड किया गया, जबकि एक दिन पहले ही ये 469 था। जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम सुबह 7 बजे 371 था एक दिन पहले दोपहर 2 बजे ये 441 था।

jagran

इसी तरह से दिल्‍ली से सटे हरियाणा के अंबाला में सुबह 7 बजे एक्‍यूआई का स्‍तर बेहद खराब 354 रिकार्ड किया गया। इसी तरह बहादुरगढ़ में 336, भिवानी में 366, चरखी दादरी 385, बल्‍लभगढ़ 399, फरीदाबाद 370, गुरुग्राम 370, हिसार 390 रिकार्ड किया गया।

jagran

jagran

बिहार के गया में एक्‍यूआई का स्‍तर संतोषजनक स्‍तर पर रिकार्ड किया गया। पटना में अधिकतर जगहों पर ये खराब से बेहद खराब रिकार्ड किया गया है। हाजीपुर में भी एक्‍यूआई का स्‍तर बेहद खराब रहा। पंजाब के अमृतसर, भठिंड और रूपनगर में माड्रेट, जालंधर, खन्‍ना, लुधियाना, पटियाला में बेहद खराब रिकार्ड किया गया है।

Related Articles