Dharmendra Death News: धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड ने खोया अपना सदाबहार ‘ही-मैन’

लंबी बीमारी के बाद घर पर अंतिम सांस, छह दशक तक हिंदी सिनेमा को आकार देने वाले अभिनेता अब नहीं रहे

Dharmendra Death News: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया, और इस खबर ने फिल्म जगत से लेकर देशभर के प्रशंसकों को गहरे शोक में डाल दिया है। कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें घर ले जाया गया था, जहां परिवार की देखरेख में उन्होंने अंतिम सांस ली।

धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा में उनकी लंबी पारी और उनके विशेष व्यक्तित्व के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनका करियर छह दशक से भी ज्यादा लंबा रहा और इस दौरान उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में काम किया। शुरुआती दौर की रोमांटिक भूमिकाओं से लेकर ऐक्शन से भरपूर किरदारों तक, हर तरह की भूमिकाओं में उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसी वजह से उन्हें दर्शकों के बीच “ही-मैन” के तौर पर विशेष पहचान मिली।

Dharmendra Death News: Also Read- Bank of Baroda Property Expo 2025 : दिल्ली-NCR में शानदार हाउसिंग ऑफर, मिलेगी विशेष छूट

धर्मेंद्र की लोकप्रियता सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं थी। वे अपने सहज स्वभाव, विनम्र व्यवहार और सरल जीवनशैली के कारण भी लोगों के करीब थे। उनके को-स्टार, दोस्त और परिवार के लोग अक्सर कहते थे कि सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी उन्होंने कभी स्टारडम को सिर पर नहीं चढ़ने दिया।

अभिनेता के निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके साथ बिताए यादगार पलों को साझा किया। परिवार के सदस्यों ने भी भारी मन से कहा कि उन्होंने एक ऐसे इंसान को खो दिया है जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता।

धर्मेंद्र की विरासत आने वाले समय में भी दर्शकों के बीच जीवित रहेगी। उनकी फिल्में, उनके संवाद और उनका सहज अभिनय आज भी पुराने और नए दर्शकों को जोड़कर रखते हैं। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान अमूल्य माना जाता है और उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़े अध्याय के अंत जैसा है।

Related Articles