टोनी कक्कड़ सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल, सिंगर शख्स को दिया जवाब

जाने माने मशहूर गायक टोनी कक्कड़ का नया सांग ‘कांटा लगा’ रिलीज हुआ है। इस सांग में नेहा कक्कड़ फीचर हुई हैं। हनी सिंह भी इसमें दिखाई दिए हैं। सोशल मीडिया पर टोनी कक्कड़ को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एक शख्स ने लिखा कि टोनी कक्कड़ के सांग्स सुनने से अच्छा है कि वह जहर खा लें। टोनी ने शख्स को मुंहतोड़ उत्तर देते हुए जवाब दिया है।

वही शुक्रवार को टोनी कक्कड़ को टैग करते हुए एक शख्स ने लिखा, “सर, आपके सांग सुनने से अच्छा, मैं जहर खाकर मर जाऊं।” टोनी ने यह ट्वीट अनदेखा नहीं किया तथा इसका उत्तर देते हुए लिखा, “आप मरो मत, कभी भी मत सुनो। आपकी जिंदगी बहुत कीमती है। 100 टोनी कक्कड़ आएंगे-जाएंगे। उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी आयु लग जाए।” इस ट्वीट का उत्तर देते हुए फिर से शख्स ने लिखा, “मैं प्यार से संबंधित सांग बहुत बनाता हूं, मगर आप लोग सिर्फ डांस वाले सांग्स की बात करते हैं। इन्हें भी बड़े पैमाने पर बनाइए। शुक्रिया इसके लिए, मगर आप समझ रहे होंगे कि मैं क्या बोलना चाह रहा हूं।”

बता दें कि टोनी कक्कड़ को ‘साथ क्या निभाओगे’ सांग्स के लिए बहुत मिश्रित प्रतिक्रिया प्राप्त हुई ही। अपने एक इंटरव्यू में टोनी कक्कड़ ने इसपर कहा था कि मुझे ये चीजें बहुत प्रेरित करती हैं, क्योंकि जब आप जिंदगी में कोई चीज चुनते हैं तो जो चीजें अच्छी करती हैं उनकी बहुत लोग आलोचना करते दिखाई देते हैं। हम नंबर्स देख रहे हैं जो हमारे लिए मैजिकल हैं। मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि ये चीजें होनी बहुत आवश्यक होती हैं, क्योंकि संपूर्णता हानिकारक होती है।

Related Articles