यूपी के इस जिले में शनिवार की साप्ताहिक बंदी में मिली छूट, जिलाधिकारी ने दिया ये आदेश

वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सावनभर बनारस जिले में शनिवार की साप्ताहिक बंदी से छूट दी है। उन्होंने आदेश दिया है कि शनिवार को अन्य दिनों की तरह दुकान, प्रतिष्ठान व बाजार खोले जा सकते हैं। रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी।

सोमवार को उन इलाकों में बंदी रहेगी, जहां पहले से व्यापारी सावन में प्रतिष्ठान बंद रखते रहे हैं। इसमें पुलिस और व्यापारियों की सहमति के आधार पर निर्णय होंगे। बाकी अन्य स्थानों पर बाजार खुले रहेंगे। डीएम ने बताया कि गंगा में नावों का संचालन अब पूरे सप्ताह किया जा सकेगा। डीएम का यह भी कहना है कि गंगा में बाढ़ के मद्देनजर जल्दी ही परिचालन बंद करने का भी निर्णय लिया जा सकता है। इस सम्बंध सभी थानों व मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि अपने-अपने इलाके में सूचना का प्रचार-प्रसार करें। ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

Related Articles