सोने- चांदी की वायद कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या हैं रेट

नई दिल्ली, वायदा बाजार में सोमवार को सोने एवं चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:43 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव (Gold Price) 282 रुपये यानी 0.59 फीसद की टूट के साथ 47,641 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,923 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 237 रुपये यानी 0.49 फीसद की टूट के साथ 47,921 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 48,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:44 बजे सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 360 रुपये यानी 0.52 फीसद की टूट के साथ 68,937 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 69,297 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 350 रुपये यानी 0.50 फीसद की टूट के साथ 70,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पहले दिसंबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का दाम

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 8.90 डॉलर यानी 0.49 फीसद की टूट के साथ 1,801.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में गोल्ड 7.71 डॉलर यानी 0.43 फीसद की गिरावट के साथ 1,800.61 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.15 डॉलर यानी 0.57 फीसद की गिरावट के साथ 26.09 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.51 फीसद की टूट के साथ 25.97 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Related Articles