एक्टर सलमान खान और उनकी बहन को चंडीगढ़ पुलिस ने भेजा समन, लगा ये आरोप

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल उनको और उनकी बहन अलवीरा खान को चंडीगढ़ पुलिस ने कथित फ्रॉड मामले में समन भेजा है। इस मामले में मिली जानकारी के तहत उनपर आरोप है कि शोरूम खोलने के बाद सलमान की कंपनी दिल्ली से सामान नहीं भेज रही है और कंपनी की वेबसाइट भी बंद है। इस मामले में मिली जानकारी के तहत पुलिस ने सलमान और अलवीरा के अलावा 7 लोगों को नोटिस भेजा गया है जिनसे पूछताछ की जाएगी। जी दरअसल इस शिकायत में व्यापारी अरुण गुप्ता ने जानकारी दी है।

उनका कहना है, ”सलमान के कहने पर उन्होंने मनीमाजरा के एनएसी एरिया में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से ‘बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी’ का शोरूम खोला था। शोरूम खुलवाने के लिए स्टाइल क्विंटेट ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड से एक अग्रीमेंट भी किया। इन सभी ने शोरूम तो खुलवा लिया लेकिन किसी तरह की भी मदद नहीं की। बीइंग ह्यूमन की ज्वैलरी जिस स्टोर से उन्हें देने के लिए कहा गया था, वह बंद पड़ा है। इस कारण उन्हें सामान भी नहीं मिल रहा है।”

अब व्यापारी की शिकायत पर सभी से 10 दिन में जवाब देने के लिए कह दिया गया है। वहीँ बात करें व्यापारी की तो उसके अनुसार, सलमान ने उन्हें बिग बॉस के सेट पर बुलाया था और कंपनी खोले जाने पर उन्हें हर तरह की सहायता देने का भरोसा भी दिलवाया था। इसी के साथ उन्होंने बताया, ‘सलमान ने चंडीगढ़ में शोरूम खुलने की बात भी कही थी।’ इस मामले में शिकायतकर्ता ने एक वीडियो भी पुलिस को भेजा है और उनका आरोप है कि ‘सुपरस्टार ने कहा था कि वह शोरूम के उद्घाटन पर आएंगे लेकिन बाद में व्यस्तता के चलते नहीं आए।’

Related Articles