नोएडा:पत्रकार बनने की चाहत ने पहुंचाया जेल

नोएडा, ज़ी न्यूज़ के एडिटर-इन चीफ सुधीर चौधरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव बन कर नौकरी की सिफारिश करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। सुधीर चौधरी की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने आरोपी भारत वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस. ने जानकारी देते हुए बताया ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय से बात कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव विवेक कुमार बोल रहा है। बातचीत के दौरान उसने भारत वर्मा की ज़ी न्यूज़ में नौकरी की सिफारिश करते हुए सुधीर चौधरी से कहा कि भारत आपसे आकर मिलेगा, उसे अपने चैनल में नौकरी दे दीजिए।

इसके बाद सुधीर चौधरी के पास एक और फोन आया जिसमें फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को प्रधानमंत्री के निजी सचिव विवेक कुमार का निजी सहायक अभिजीत बताते हुए भारत वर्मा की नौकरी के लिए दोबारा सिफारिश की।आरोपी ने पहली कॉल 18 जून को को थी। इसके बाद आरोपी ने 18 जून से 22 जून के बीच सुधीर चौधरी से कई बार एसएमएस, व्हाट्सएप चैट और व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल करते हुए नौकरी के लिए सिफारिश की।

इस दौरान सुधीर चौधरी ने भारत वर्मा को बुलाकर उसका इंटरव्यू भी करवा दिया। शक होने पर 24 जून को सुधीर चौधरी ने कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत की। जांच के दौरान पुलिस में 25 जून को आरोपी भारत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

प्रधानमंत्री के साथ लगाई थी व्हाट्सएप पर डीपी

डीसीपी राजेश एस ने बताया कि लोगों को गुमराह करने के लिए आरोपी भारत वर्मा ने प्रधानमंत्री के निजी सचिव विवेक कुमार की पीएम के साथ फोटो ट्विटर से निकालकर अपने व्हाट्सएप पर डीपी लगा ली थी ताकि सबको असली निजी सचिव होने का विश्वास दिला सके।

पहले भी एक चैनल में कर चुका है नौकरी

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से रिपब्लिक भारत चैनल का एक आई कार्ड मिला है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया की वो पहले रिपब्लिक भारत चैनल में असाइनमेंट डेस्क पर नौकरी कर चुका है। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

पहले था सेल्स मैनेजर, बनना चाहता था पत्रकार

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी-2 में रह रहा है। वर्ष 2012 में वह एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर की नौकरी करता था। लेकिन मीडिया में न्यूज़ चैनल की नौकरी के लालच में उसने यह सब फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी-2 में रह रहा है। वर्ष 2012 में वह एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर की नौकरी करता था। लेकिन मीडिया में न्यूज़ चैनल की नौकरी के लालच में उसने यह सब फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया।

Related Articles