सीएम गहलोत ने की इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत

जयपुर, 20 अगस्त
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर ‘इन्दिरा रसोई योजना’ की शुरूआत कर दी है जिससे गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन मिल सके। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर इस योजना का शुभारंभ किया। सीएमआर से सीएम गहलोत ने वीसी के जरिए ​इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की।
गहलोत ने इसे राज्य में ‘कोई भी भूखा नहीं सोए’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इसके जरिए आम लोगों को 213 नगरीय निकायों में 358 रसोई के माध्यम से आठ रुपए में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन मुहैया कराया जायेगा। यह योजना उन गरीब वर्गों के लिए है जो हमारे देश में कुछ बेचारे गरीबी की वजह से भूखो ही रह जाते है। उन्होंने बताया कि दोपहर का भोजन सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम का भोजन शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत शहर के प्रमुख स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड अस्पतालों को प्राथमिकता दी जायेगी। राज्य सरकार प्रति थाली 12 रुपये का अनुदान देगी।

Related Articles