फिल्म ‘आदिपुरुष’ में काम करेंगे प्रभास
मुंबई, 18 अगस्त
फिल्म बाहुबली करने के बाद प्रभास अधिकतर लोगो के चाहते बन गये है इस फिल्म के साथ ही उनको बड़ी बड़ी फिल्मों को करने का मौका मिल रहा है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार बाहुबली फेम प्रभास अब सिल्वर स्क्रीन पर आदिपुरुष बनेंगे।
प्रभास फिल्म ‘आदिपुरुष’ में काम करने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ‘तान्हाजी’ फेम ओम राउत करेंगे। प्रभास ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। यह फिल्म एक 3डी एक्शन ड्रामा होगी। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।
आदिपुरुष मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, “बुराई के ऊपर अच्छाई को सेलिब्रेट करते हुए” प्रभास इसके साथ ही कई फिल्मों में नजर आयेंगे। प्रभास की दीपिका पादुकोण के साथ भी एक फिल्म आने वाली है। प्रभास की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘राधे श्याम’ है, जिसमें वे पूजा हेगड़े संग नजर आएंगे। प्रभास की पिछली रिलीज साहो थी, इसमें प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं।