मंत्री का ‘विरोध’ प्रायोजि था: नरोत्तम

भोपाल, 17 अगस्त
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि राज्य के कृषि राज्य मंत्री गिर्राज डंडोतिया का मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में ‘विरोध’ प्रायोजित था।
श्री मिश्रा ने यहां मीडिया से कहा कि श्री डंडोतिया से संबंधित जो वीडियो कल से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वो उन्होंने स्वयं देखा है। इसमें श्री डंडोतिया ने कहीं नहीं कहा कि वे झूठे मुकदमे दर्ज करवाएंगे। इसके अलावा भीड़ में शामिल व्यक्ति भी विशेष दल से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं।
श्री मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस द्वारा ‘स्पांसर’ विरोध था। ध्यान रखना चाहिए कि कार्यकर्ता दूसरी तरफ भी हैं।
मुरैना से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में श्री डंडोतिया कल पहुंचे थे। वहां पर कुछ लोगों ने श्री डंडोतिया के पास पहुंचकर नारेबाजी की थी। वहीं श्री डंडोतिया के सुरक्षा कर्मचारी और उनके समर्थक भी साथ थे। लेकिन गनीमत रही कि और अप्रिय स्थिति बनने के पहले ही मामला शांत हो गया। इस घटना का वीडियो कल से सोशल मीडिया पर चल रहा है।
दिमनी विधानसभा सीट पर निकट भविष्य में उपचुनाव होंगे। श्री डंडोतिया यहां से वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुने गए थे। मार्च 2020 के राज्य के राजनैतिक घटनाक्रमों के बीच श्री डंडोतिया ने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया और श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य नेताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव में श्री डंडोतिया दिमनी से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में रहेंगे।

Related Articles