प्रणव मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, लगातार वेंटिलेटर पर

नयी दिल्ली,16 अगस्त
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के स्वास्थ्य में रविवार को भी कोई बदलाव नजर नहीं आया है।
श्री मुखर्जी कोरोना संक्रमित हैं और उनके मस्तिष्क में जमा खून का थक्का हटाने के लिए आपरेशन भी किया गया है। वह 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराये गये थे।
सेना अस्पताल की तरफ से आज बताया गया,” पूर्व राष्ट्रपति की हालत पहले जैसी बनी हुई है। उनके शरीर के प्रमुख अंग ठीक तरह से काम कर रहे हैं और वह लगातार वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें कई पुरानी बीमारियां भी हैं। पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर विशेषज्ञ बराबर निगरानी रखे हुए हैं।”
पूर्व राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा ,” उनका स्वास्थ्य पिछले दिनों की तुलना में काफी अच्छा और स्थिर है। सभी प्रमुख अंग ठीक तरह से काम कर रहे हैं और उपचार का असर दिख रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्दी ही फिर हमारे बीच होंगे।”

Related Articles