विवाहिता ने आग लगाकर दी जान ससुराली जनों पर आरोप
हमीरपुर 16 अगस्त
ग्रामीण महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगा ली, जिसको परिजनों ने लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसको मृत घोषित कर दिया। मामला जरिया थाने के परछा गांव से संबंधित हैं। महोबा जिला के कस्बा व थाना खरेला निवासी राजू अहिरवार ने बताया कि उसकी मौसेरी बहन 22 वर्षीय रज्जो पुत्री सीताराम अहिरवार ने लगभग डेढ़ साल घर से भागकर परछ गांव निवासी रामू अहिरवार से शादी कर ली थी, जब तक इस बात की जानकारी रज्जो के परिजनों को हुई, तब तक वह गर्भवती हो चुकी थी। इसके बाद दोनों के ही रिश्ते को स्वीकार कर लिया गया। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी में आए दिन कलह होने लगी। ससुराली जनों के उत्पीड़न से तंग आकर रज्जो बीते 1 माह पूर्व ही मायके आ गई थी। बीते शनिवार को रज्जो का पति अपने अन्य परिजनों के साथ ससुराली गांव पहुंचा और रज्जो को खेतों पर बुलाया। रज्जो अपने छोटे भाई के साथ सुलह की उम्मीद लेकर खेत पर पहुँच गयी। आरोप है कि रज्जो के साथ खेत पर पति सहित ससुराली जनों ने गाली गलौज कर मारपीट की, जिस से आहत होकर उसने घर पहुंच कर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। अभी तक थाने में तहरीर मायके पक्ष द्वारा नहीं दी गई है।