फिलिपींस के गृहमंत्री दोबारा हुए कोरोना से संक्रमित
मनीला 16 अगस्त
फिलिपींस के गृहमंत्री एडुआर्डो एनो कोरोना वायरस (कोविड-19) से दोबारा संक्रमित हो गये हैं।
श्री एनो ने रविवार को खुद यह जानकारी दी। सीएनएन फिलिपींस न्यूज चैनल ने श्री एनो के हवाले से कहा, “15 अगस्त की रात मुझे अपनी कोरोना की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें मैं इस वायरस से संक्रमित पाया गया हूं।” श्री एनो इससे पहले मार्च के आखिर में इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे।
फिलिपींस में अब तक 157918 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं तथा 2600 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।