अब विधायकों को भी यूपी छोड़नी पड़ेगी: श्याम प्रकाश
हरदोई। सोशल मीडिया पर कमेंटों से सुर्खियों में रहने वाले विधानसभा क्षेत्र गोपामऊ के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अलीगढ़ में विधायक-पुलिस मारपीट के वायरल वीडियो पर कमेंट किया है कि लगता है अपराधियों के साथ अब विधायकों को भी यूपी छोड़नी पड़ेगी। सोशल मीडिया पर कमेंट के बाद से लोगों में इसे लेकर चर्चाएं भी हैं।
भाजपा विधायक अपनी ही सरकार के अधिकारियों को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन कमेंट कर चर्चा में बने रहते हैं। गुरुवार को उन्होंने फेसबुक पर अलीगढ़ के विधानसभा क्षेत्र इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और थाना पुलिस के मध्य हुए विवाद के वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट किया है कि डेढ़ साल ही बचा है। नेक सलाह के लिए शुक्रिया। अभी तक था ठोंक देंगे, अब आया तोड़ देंगे। इसी के बाद फिर कमेंट बाक्स में लिखा है कि लगता है अपराधियों के साथ अब विधायकों को भी यूपी छोड़न पड़ेगी। विधायक की ओर से अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर किए जा रहे लगातार कमेंटों को लोग अपने-अपने नजरिए देख रहे हैं।