सोशल मीडिया को आंदोलन का माध्यम बनाएंगे रेल कर्मचारी
गोरखपुर। ‘रेल बचाओ-देश बचाओ अभियान के तहत अब रेलवे कर्मचारी संगठन निजीकरण के विरोध में जारी आंदोलन को सोशल मीडिया के जरिये धार देंगे। फिलहाल, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने दीप जलाओ कार्यक्रम शुरू कर दिया है। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पीआरकेएस के साथ कदमताल करते हुए अपने घरो में निजीकरण के विरोध में दीप जलाने लगे हैं। आंदोलनरत कर्मचारियों का मानना है कि सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है। जब निजीकरण हो जाएगा तो कर्मचारियों की भी छंटनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में सरकार के इस कदम का विरोध करना ही पड़ेगा। वैसे भी रेलवे कर्मचारी कभी बेवजह का आंदोलन नहीं करते हैं। अब तो रेलवे और रेल कर्मचारियों की अस्मिता से मामला जुड़ गया है। ऐसे में विरोध शुरू कर दिया है।अभी तो सभी रेल कर्मचारी अपने अपने घरों पर दीपक जलाकर सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर भी सरकार के रेल विरोधी कदम का पुरजोर विरोध किया जाएगा।पीआरकेएस के कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी के अनुसार रेलकर्मी अपने घरों में परिवार के साथ रोजाना शाम को दीप जलाएंगे और उसे फेसबुक और ट्वीटर के माध्यम से आम जन तक पहुंचाएंगे। संघ ने इस कार्यक्रम को घर-घर और दिल्ली तक पहुंचाने के लिए अलग से फेसबुक पेज और ट्वीटर एकाउंट भी बनाएगा। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के क्षेत्रीय महामंत्री विनय शर्मा ने बताया कि लोको पायलटों ने भी निजीकरण के विरोध में अपने घरों में दीप जलाना शुरू कर दिया है निजीकरण और प्राइवेट ट्रेनों का विरोध किया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इस दौरान काशी नरेश चौबे, शिवेंद्र पांडेय, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, विजयनाथ ठाकुर, राकेश सिंह, शशांक पांडेय, नागेश्वरनाथ श्रीवास्तव, विनोद शर्मा, हरिलाल, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।